Dil Hi Dil Le Liya -Singar -Goldi Shashtri-Gajal
1. "दिल ही दिल ले लिया" एक मनमोहक ग़ज़ल है जिसे प्रसिद्ध गायक गोल्डी शास्त्री ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया है। इस ग़ज़ल में प्रेम और भावनाओं की गहराई को बखूबी दर्शाया गया है, जो सुनने वालों के दिलों को छू लेती है। गोल्डी शास्त्री की आवाज़ में एक विशेष जादू है, जो ग़ज़ल के हर शब्द को जीवंत कर देती है। इस ग़ज़ल की लय और संगीत संयोजन सुनने में अत्यंत सुखद अनुभव प्रदान करता है, जिससे यह ग़ज़ल हर प्रेमी के लिए एक अनमोल उपहार बन जाती है। इसकी गहराई और भावनात्मकता इसे एक अद्वितीय कृति बनाती है, जो न केवल प्रेम के जज़्बातों को व्यक्त करती है, बल्कि सुनने वालों को एक अलग ही दुनिया में ले जाती है।
मेहरवानी आपकी
दिल हि दिल में दिल के लिया
मेहरवानी आपकी
दिल जो इसका दिल कहाँ है
करदानी आपकी
कंप कनपाते होंठ जिसके
कहना पायी शर्म से
कंप कपाते होंठ जिसके
कहना पायी शर्म से
झुकती आँखों ने सुना दी
वो कहानी आपकी
झुकती आँखोंने ने सुना दी
वो कहानी आपकी
वो कहानी आपकी हाँ
वो कहानी आपकी
दिल हि दिल में दिल ले लिया
मेहरवानी आपकी
और इस दुनिया में क्या है
दिल के काबिल भी भला
और इस दुनिया में क्या है
दिल के काबिल भी भला
एक मेरा दीवानापन है
एक जवानी आपकी
दिल हि दिल में दिल के लिया
मेहरवानी आपकी
मेहरवानी आपकी हाँ कदर्दानी आपकी
दिल हि दिल में दिल ले लिया
मेहरवानी आपकी
दिल हि दिल में दिल ले लिया
मेहरवानी आपकी
READ MORE
अपने दिल को क्यून ना चाहूँ
जिस्ने चाहा आपको
अपने दिल को क्यूं ना चाहूँ
जिसने चाहा आपको
अब मेरा दिल मेरा भी है
एक निशानी आपकी
दिल हि दिल में दिल के लिया
मेहरवानी आपकी
दिल हि दिल में दिल के लिया
मेहरवानी आपकी
दिल हि दिल में दिल के लिया
मेहरवानी आपकी
दिल की क्या कहानी है Sanam
मै बतायूं आपको
ओ निरमोही क्या जाने दिल ये
उनके अफसाने रोज है
दिल हि दिल में दिल ले लिया
मेहरवानी आपकी
Faque :-
SHYARI
माली ने कहा फूल तोड़ना मना है
फिर लोग फूल तोड़ ही देते है
सबको पता है उसूल तोड़ना मना है
उसूल तोड़ देते है
क्या कहे दुनिया के दस्तूर को जनाब
एक दिल ही कहता दिल तोडना मना है
मगर लोग दिल तोड़ ही ही देते है


if you have any douts. Please coment me